गरीब लोगों के बीच अंचलाधिकारी व मुखिया ने किया  कम्बल का वितरण।

रिपोर्टर कुन्दन यादव/News11tv/


 प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में शनिवार को कड़ाके की ठंड में पंचायत के गरीब लोगों के बीच मुखिया प्रतिनिधि तथा अंचलाधिकारी ने कम्बल का वितरण किया। वही कम्बल वितरण के बाद लोगों में खुशी देखने को मिला। वही बगहा एक के अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद, आमीन अनूप कुमार और पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में महादलित परिवारों के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि बढ़ती ठंड को लेकर महादलित परिवारों के बीच 115 कंबलों का वितरण किया गया है। मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया की बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचला अधिकारी के सहयोग से सभी जगहों पर वैसे लोग जिनके पास गर्म कपड़ों की कमी है उनके बीच कंबल वितरण किया जा रहा है ताकि कड़ाके की इस ठंड से लोगों को राहत मिल सके।साथ ही अंचलाधिकारी ने पंचायत में मुखिया की ओर से कराए गए अलाव की व्यवस्था की काफी सराहना किया है।मौके पर समाजसेवी अभय उपाध्याय, रिंकू मिश्रा, गोविंद कुमार, कृष्णा पासवान,मोतीलाल राम, लक्ष्मण चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।