समाधान यात्रा की शुरुआत को लेकर सीएम पहुंचे बाल्मीकि नगर

समाधान यात्रा की शुरुआत को लेकर सीएम पहुंचे बाल्मीकि नगर
समाधान यात्रा की शुरुआत को लेकर सीएम पहुंचे बाल्मीकि नगर

गंडक बैराज व इको पार्क का  किया निरीक्षण


चप्पे-चप्पे पर है सुरक्षा व्यवस्था तैनात

बगहा/News11tv/

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा की शुरुआत को लेकर बुधवार देर शाम पश्चिमी चंपारण ज़िला के वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहां जदयू नेताओं ने  स्वागत किया. तथा अपने अधिकारियों के साथ गंडक बराज इको पार्क आदि का निरीक्षण किया। और कई दिशा निर्देश दिए।
 इस दौरान सीएम प्रवास यात्रा के बाद गुरुवार को संतपुर सोहरिया के दरुआबारी में लोगों से मिलेंगें औऱ उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगें । 
दरअसल सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर
बाल्मीकि नगर से लेकर संतपुर सोहरिया पंचायत तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । तथा पूरा प्रशासनिक अमला पूरी तैयारियों में जुटा है तो वहिं जल जीवन हरियाली अभियान के तहत दरुआबारी स्थित ऐतिहासिक दलदलिया पोखरा का जीर्णोद्धार औऱ सौंदर्यीकरण किया गया है ।दूसरी तरफ सात निश्चय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है । इस जगह पर 40 भूमिहीन परिवार को बासगीत पर्चा के अंतर्गत ज़मीन औऱ आवास योजना का लाभ मिलने वाला है वहीं समेकित थरुहट विकास अभिक्ररण के तहत 29 करोड़ 28 लाख कि राशि हाल ही में कैबिनेट बैठक में स्वीकृत की गई है ताक़ि थारू आदवासी औऱ महादलितों का उत्थान व विकास किया जा सके। जिसको लेकर लोगों में ख़ुशी का माहौल है।
इधर दरुआबारी गांव में क़रीब 29 लाख की लागत से सामुदायिक भवन औऱ वर्कशेड का भी सीएम के हाथों शिलान्यास किया जाना है । इसके बाद सीएम बगहा शहर में हो रहे गण्डक नदी से कटाव स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे ।
बता दें कि सरकार के आगमन को लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों की सूचि तैयार कर प्रशासनिक अमला डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण, आवास योजना, गली नली, पेबर ब्लॉक की सड़कें, सोखता, शौचालय निर्माण को गति देने में जुटा हुआ है लिहाजा विभिन्न विभागों के अधिकारी कई दिनों से यहां लगातार कैम्प कर अधूरे काम को पूरे करने में जुटे हैं ताक़ि सीएम को किसी की कोई शिकायत न मिले ।
इसके साथ ही जीविका दीदी समूहों की ओर से तमाम योजनाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं और आईसीडीएस समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से महिलाओं की टोली रंगोली बनाकर सीएम के ज़ोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटी है गोद भराई रस्म को भी पूरा करने में महिलाओं की टोली रंगोली बनाने में लगी हैं। ख़ुद डीपीओ औऱ एमओ के अलावा अन्य अधिकारी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने व पूरा करने में जुटे हैं। सीएम नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर स्थित अतिथि भवन में रात्रि विश्राम करेंगे औऱ जिला मुख्यालय बेतिया में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ।निश्चित तौर पर सीएम नीतीश कुमार की यह समाधान यात्रा लोगों के समस्याओं का निराकरण करने में कारगर साबित होगा तो वहीं इलाके के लिए एक नई सौगात की इबारत लिखी जायेगी ।