विदेशी शराब की तस्करी में तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी। 

विदेशी शराब की तस्करी में तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी। 
विदेशी शराब की तस्करी में तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी। 

बेतिया/ अतुल कुमार/ news11tv/  दिनांक- 22.02.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्करों के द्वारा नौतन थानान्तर्गत विदेशी शराब की तस्करी किया जायेगा। जिसकी प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त तस्कारों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए शराब की तस्करी में संलिप्त

उत्तम कुमार, पिता- उमेश प्रसाद यादव साकिन - जमुनापुर टोला बेलवाडीह वार्ड नं ० -01, भूषण कुमार, पिता- धुप ठाकुर, साकिन - मननपुर, वार्ड नं0-02, दोनो थाना कल्याणपुर एवं बब्लू सहनी, पिता - उद्वव सहनी, साकिन - टालवा, वार्ड नं0-05, थाना कोटवा तीनो जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को 86 लीटर 400 एम. एल. विदेशी शराब, 03 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं 01 कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नौतन थाना कांड सं.-91 / 2022 दिनांक 22.02.2022 धारा -30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. 2016 दर्ज किया गया है ।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी पु. अ. नि. खालिद अख्तर, थानाध्यक्ष , नौतन थाना, परि. पु. अ. नि. बब्लू यादव, स. अ. नि. रविन्द्र सिंह, नौतन थाना, एवं सिपाही राजेश कुमार सहित थाना रिजर्व गार्ड, नौतन थाना शामिल रहे।