प्रशांत मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

प्रशांत मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।
प्रशांत मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

ब्यूरो रिपोर्ट News11tv/ शिवहर/ तरियानी: प्रखंड के पचरा लक्ष्मीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रशांत मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। वह बड़ी संख्या में लोग जांच शिविर में पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श लिया, तरियानी प्रखंड सहित अटकोनी पंचायत के मुखिया पति नथुनी जी डीलर  शिविर में पहुंचकर  चिकित्सकीय परामर्श लिया इसके साथ में ही संदेश देते हुए कहा कि गांव देहात क्षेत्र में आम लोग बीमारियों के प्रति जागरूक व सजग नहीं होते हैं। इस वजह से एक छोटी सी भी बीमारी गंभीर रूप ले लेती है जिसका परिणाम स्वरूप बहुत ही भयावह होता है आमतौर पर गांव सुदूर देहात के लोग छोटे से बीमारी को बड़ा बना लेते हैं। उसका मुख्य वजह है कि समय से चेकअप नहीं कराते हैं या उस पर ध्यान केंद्रित नहीं रख पाते हैं और फिर वही बीमारी जब बड़ा रूप ले लेता है। तब डॉक्टरों से परामर्श लेने शहर की ओर जाते हैं तब तक देर हो चुका होता है आमतौर तौर पर  खामियाजा बहुत बड़ा भुगतना पड़ता है। प्रशांत मेमोरियल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के द्वारा कैंप जो लगाया गया है लक्ष्मीपुर पचरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरियानी की धरती पर बहुत ही अच्छा है सराहनीय है जिसकी हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।  इसके लिए तरियानी की आम आवाम की तरफ से आयोजनकर्ता एवं प्रशांत मेमोरियल पूरी टीम को आभार प्रकट करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं।