भालू के हमले एक जख्मी, रेफर
रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा
खबर रामनगर से है। जहां वीटीआर जंगल से बाहर निकल रिहायशी क्षेत्र में पहुंचे एक भालू ने रामनगर के मंचगवा गांव की सरेह में 40 साल के व्यक्ति को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हमला इतना तेज था कि व्यक्ति का चेहरा समेत हाथ पीठ आदि अंग बुरी तरह जख्मी हो गया। आननफानन स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय पीएचसी में लाया गया। जहां मौजूद डॉ राजेश कुमार ने व्यक्ति का प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया। पूर्व सरपंच ब्रज किशोर साह ने बताया कि रामनगर के मंचनगवा गांव की सरेह में एक व्यक्ति घास काट रहा था। इसी बीच वहां गन्ने से बाहर निकलकर भालू उसपर टूट पड़ा. इस बावत डॉ राजेश कुमार ने बताया कि एक भालू के हमले से जख्मी व्यक्ति का इलाज किया गया।उसके चेहरे हाथ पीठ आदि में काफी गहरा जख्म है। उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जख्मी की पहचान 40 वर्षीय रमेश मुसहर पिता सन्नू मुसहर के रूप में हुई।