आंध्रप्रदेश में पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट में मजदूर की हुई मौत

आंध्रप्रदेश में पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट में मजदूर की हुई मौत
आंध्रप्रदेश में पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट में मजदूर की हुई मौत

आंध्रप्रदेश के टेकली गांव में पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट होने पर

बगहा के लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित चौबरिया निवासी भूषण दास की मौत हो आंध्रप्रदेश के टेकली गांव में पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट होने के कारण हो गई है.सुचना पर मजदूर के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है।

मेरा स्वाभिमान' संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने मजदूर के परिजनों के बीच पहुंचकर हाल जाना और बाल-बच्चों की शिक्षा - दिक्षा की जिम्मेदारी ले ली है। 

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्थर उत्खनन के समय अचानक पत्थर के नीचे लगे बारूद से विस्फोट हुआ और मजदूर भूषण राय बुरी तरह से जख्मी हो गए, इनके साथ ही अन्य तीन व्यक्ति भी घायल हो गये, जिनका इलाज वहा के स्थानीय अस्पताल में चल रहा हैं।

मजदूर की उम्र महज 53 वर्ष की थी। मजदूर अपने पिछे चार बेटा और 1 बेटी छोड़ गया हैं। उन्होंने बताया कि स्वाभिमान संस्था की टीम मेरे साथ गयी थी, मजदूर के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल था।परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया गया तथा बच्चों के पढ़ाई लिखाई का खर्च का जिम्मा लिया।मौके पर मेरा स्वाभिमान के महामंत्री उमेश अग्रवाल, संयोजक जितेन्द्र कुमार,प्रचार प्रमुख  अमित शर्मा तथा पप्पू कुमार मौजूद रहें।