दोन कैनाल पथ की बदलेगी सूरत,होगा कालीकरण। 

दोन कैनाल पथ की बदलेगी सूरत,होगा कालीकरण। 
दोन कैनाल पथ की बदलेगी सूरत,होगा कालीकरण। 

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकिनगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकिनगर के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर क्षेत्र का विकास कार्य प्रगति पर है ।वर्षों से दरुवावारी गांव से वाल्मीकिनगर तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा उठाती रही है। लेकिन वन विभाग के द्वारा पूर्व में एनओसी नहीं मिलने के कारण अब तक सड़क का कालिकरण नहीं हो सका था।दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री के दरुआबारी  गांव में आगमन के दौरान मुख्यमंत्री ने इस सड़क के निर्माण का निर्देश दिया था ।विभागीय प्रक्रिया के दौरान वन विभाग से सड़क निर्माण के लिए एनओसी उपलब्ध करा दिया गया। मुख्यमंत्री के संभावित इस सप्ताह आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर  निर्माण का कार्य को लेकर सड़क मार्ग की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इस निर्माण कार्य की जिम्मेवारी नारायणी निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही है ।यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इसमें तीन आर डी पूल से सोहरिया तक 10.6 किलोमीटर सड़क कालीकरण का कार्य किया जाएगा। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है।मुख्यमंत्री के आगवन से पूर्व कार्य को पूर्ण कर ली जाएगी।