वीटीआर का भ्रमण करने आये रसिया से विदेशी पर्यट ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपनी जैव विधि विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के साथ पशु पक्षियों और जीव जंतुओं के कारण देश-विदेश में तेजी से ख्याति बटोर रहा है। रविवार की शाम यूरोपीय महादेश के रसिया रसिया के रेस्टोव शहर से आए दो पर्यटक एंडरोई और निकोलाई ने बताया कि टाइगर रिजर्व की लोकप्रियता के कारण उन्होंने भारत देश में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भ्रमण का टूर प्लान बनाया। यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है अगले दिन जंगल सफारी और वन क्षेत्र में वन्यजीवों के नजदीक से दीदार की संभावना है। इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि टाइगर रिजर्व की ख्याति देश विदेश में फैल रही है हमारे लिए टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों की संतुष्टि पहली प्राथमिकता है और उस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं ।