112 की पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते एक युवक को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
बुधवार को वाल्मीकि नगर पुलिस ने वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के काली घाट मंदिर के समीप सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक 28 वर्षीय युवक राजन कुमार पिता नागेंद्र साह हॉस्पिटल कॉलोनी वाल्मीकि नगर निवासी को शराब के नशे में हल्ला व हुड़दंग करने ,गाली गलौज करने कि सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसकी पॉकेट से 300 एमएल का नेपाली एंबीशन शराब बरामद की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। यह करवाई डायल 112 की पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में की गई। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष वाल्मीकि नगर विजय प्रसाद राय ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 53/ 24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।