बलभद्र और सहस्त्रार्जुन का मनाया पूजनोत्सव l

बलभद्र और सहस्त्रार्जुन का मनाया पूजनोत्सव l
बलभद्र और सहस्त्रार्जुन का मनाया पूजनोत्सव l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


 वैश्य समाज राष्ट्रवाद का सजग प्रहरी है। समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उनकी भूमिका अग्रणी है। आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में आगे रहने के लिए हमें एकजुटता के साथ- साथ समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि ऊत्तर-प्रदेश पड़रौना सदर के भाजपा बिधायक मनिष जायसवाल ने कही।वे वाल्मीकि नगर स्थित श्याम गेस्ट हाऊस में सोमवार को कलवार विकास समाज संघ द्वारा भगवान श्री बलभद्र और श्री सहखार्जुन के पूजन उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। कलवार विकास समाज संघ वाल्मीकि नगर के अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मण कुमार ने कहा,कि हमें समाज के साथ-साथ अन्य वर्गों के सुख-दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। आज हमारे समाज के लोग प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। इन्हें आगे बढ़ाने में हमें हर संभव मदद करनी चाहिए।पडो़सी देश नेपाल नवल परासी के विधायक संतू कलवार ने कहा कि दहेज प्रथा और कुरीतियों के विरुद्ध हमें लड़ने की जरूरत है।वाल्मीकि नगर विधायक के बडे़ भाई सह उज्जैन इंजिकॉम के एम.डी. महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह ने कहा कि समाज के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी एक साथ लेकर चलने की जरूरत है। सभी एक समृद्ध समाज के साथ- साथ विकसित देश की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में विधिवत रूप से भगवान श्री बलभद्र और श्री सहखार्जुन की पूजा-अर्चना की गई।इस कार्यक्रम के अंत में कलवार विकास समाज संघ के तरफ से वरिष्ट नागरिकों में  -वाल्मीकि नगर के पूर्व मुखिया लालमुनी देवी,समाज सेवी प्रेम शीला देवी,ध्रू प्रसाद,छोटे लाल प्रसाद,पारस नाथ गुप्ता,चन्द्रिका जायसवाल,शिवपूजन कलवार,योगेन्द्र प्रसाद,जय प्रकाश गुप्ता आदि के आलावा दर्जनों वरिष्ट नागरिकों को शाल ओढा़कर व पुष्प देकर सम्मानित किया गया।