भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, विडियो वायरल।

भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, विडियो वायरल।
भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, विडियो वायरल।

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़11टीवी, डेस्क पटना/ बेतिया/ News11tv/ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो में स्कूटी के पीछे बैठी अक्षरा खुद को छिपाती हुई भीड़ से दूर भागी जा रही हैं।  ब्लू कलर का सूट पहनी अक्षरा इतनी जल्दी में थीं कि उन्होंने सनग्लासेस तो पहने हैं लेकिन पांव में कुछ भी नहीं पहन पाईं। चुनावी प्रचार में भोजपुरी के सिनेस्टार बेतिया पहुंची अक्षरा सिंह की चुनावी रैली में कुछ इस कदर भीड़ उमड़ी कि सिने स्टार को स्कूटी से भागना पड़ा। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें। एक्ट्रेस को चप्पल पहने का भी मौका नहीं मिला। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अक्षरा सिंह स्कूटी पर सवार हैं और मेयर पद की प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पति रोहित सिकारिया स्कूटी चला रहे हैं। अक्षरा सिंह मुंह ढंककर स्कूटी पर पीछे बैठीं, ताकि किसी की नजर उन पर ना पड़े। बता दें कि नगर में रोड शो करने के बाद अक्षरा का काफिला पोखर भिंडा गांव में पहुंचा। नियत समय खत्म हो जाने के बाद वह गाड़ी से नीचे उतर गई। गाड़ी से नीचे उतरते ही फैंस की भारी भीड़ लग गई। वही अक्षरा सिंह की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए फैंस टूट पड़े। मौके की नजाकत देखते हुए प्रत्याशी के पति ने अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाया और भीड़ से बचाने के लिए भागने लगे। हालांकि फैंस ने तब भी हार नहीं मानी और स्कूटी के पीछे-पीछे दौड़ने लगे। किसी तरह प्रत्याशी के पति अक्षरा सिंह को बचाकर बेतिया लेकर आए। निकाय चुनाव के प्रचार में गई थी अक्षरा गौरतब हो कि 28 दिसंबर को बेतिया में निकाय चुनाव होना है। जिसमें अक्षरा सिंह मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बेतिया आई थी