---2011 के गंडक नदी के भीषण कटाव मे 250 परिवारों का उजड़ गया था आशियाना।
---32 लोगों के बीच मे ही सीमित रहा जमीन के पर्चि।
---दो दर्जन से अधिक लोग जमीन पर्चा से अभी तक है वचिंत।
बगहा/News11tv/
पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदहा पंचायत के बासगीत के पर्चा से वंचित दर्जनों लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए पिपरासी अंचलाधिकारी के खिलाफ एसडीएम को एक आवेदन सौंपा है.जानकारी के मुताबिक पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदाहा पंचायत के कांटी टोला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को एक आवेदन सौंपा है।एसडीएम को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने पिपरासी अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह पर मनमानी तरीके से बांसगीत का पर्चा वितरण किया गया है ।सीओ द्वारा किए गए पर्चा वितरण से दो दर्जनों से अधिक लोग वंचित हो गए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।ग्रामीणों ने सीओ पर आरोप लगाया कि कांटी टोला गांव में आवास प्राप्त किए,पेशन, राशन कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी भूमि के पर्चा से वंचित कर दिया गया है । ग्रामीण भृगराशन हजरा, राबड़ी देवी,मदन हजरा, छठिया देवी, मोतीलाल बीन,बीगन बीन, जगदीश बीन, मोहित राय,हरिहर राय, रम्भा देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा कांटी टोला गांव को अन्यत्र पूनर्वासित किया जा रहा है । जिसमें गांव के 75 ग्रामीणों में से सिर्फ 32 परिवार को ही सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा पर्चा वितरण किया गया है ।शेष लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम अनुपमा सिंह को एक आवेदन सौंपकर जांच करते हुए शेष बचे लोगों को भी पूनर्वासित करने की मांग की है।