लाखों रुपये मूल्य के गांजा सहित तस्कर को जिंगना से किया गिरफ्तार

लाखों रुपये मूल्य के गांजा सहित तस्कर को जिंगना से किया गिरफ्तार
लाखों रुपये मूल्य के गांजा सहित तस्कर को जिंगना से किया गिरफ्तार

फोटो -- जब्त गांजा व तस्कर के साथ मानपुर पुलिस और पचरौता 

मैनाटाड़ से सुशील कुमार की रिपोर्ट /News11tv 

मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीटीआर जंगल के  पास से एस‌एसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में   शुक्रवार के दिन लाखों रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया ।पचरौता में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी और मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि  भारत नेपाल पिलर संख्या 430   के पास जिंगना गांव से सटे सुगीभार मंदिर से सटे शुक्रवार को दिन के दस बजे स्पेशल  पेट्रोलिंग टीम पर तैनात थी।तभी एक संदिगध बाइक सवार  नेपाल से भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर भीतर प्रवेश कर गया था। संदेह होने पर उसे रोका गया ।हालांकि वह संदिग्ध व्यक्ति भागना चाहा ।लेकिन  जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर दबोचा ।धराये बाइक सवार के डिक्की से व्यक्ति के  वाटरप्रूफ पैकेट में ढ़ाई किलो गांजा जप्त किया गया। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक लाख रुपये आंकी  गयी है।द्वय अधिकारियों ने बताया कि  जप्त गांजा  के साथ धराया तस्कर इनरवा थाना क्षेत्र के झुमका  निवासी दीनानाथ साह है। वहीं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी  ने बताया कि एस‌एसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा के तस्कर दीनानाथ साह को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूर्व से गश्त को तेज कर दिया गया है।