ट्यूशन पढ़ने गई मासूम बच्ची से रेप का आरोप, दिल्ली के पांडव नगर में बिगड़ माहौल।
ट्यूशन पढ़ने गई मासूम बच्ची से रेप का आरोप, दिल्ली के पांडव नगर में बिगड़ माहौल।
◆होली से पहले मासूम से दरिंदगी फिर संसार हुई राजधानी दिल्ली,
◆बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद गुस्साई भीड़ ने किया तोड़फोड
रिपोर्ट- Raushan kumar, DELHI, News11Tv
दिल्ली/ पांडव नगर/ News11tv/ फिर शर्मसार हुई राजधानी दिल्ली 4 साल कि छोटी बच्ची से राजधानी दिल्ली के पांडव नगर से एक दुखद और चौका देने वाली घटना सामने आई है मामला है एक का छोटी बच्ची से रेप का जो शुरुआती जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक बच्ची 4 साल की थी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी और ट्यूशन टीचर पर रेप का आरोप लगा है और शुरुआती जानकारी में यह भी पता चल रहा है कि जो व्यक्ति है जो टीचर है वह दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है तो मामला जो है.
यहां पर काफी संवेदनशील है जिसको देखते हुए मौके पर आपको भारी पुलिस बल भी तैनात नजर आ रहा है क्योंकि होली का दिन है आज और यह जो मामला है यह पूरा सम्मेलन है तो यहां पर बनी हुई है और पुलिस यहां पर इस पूरी घटना को इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और यहां पर पूरी कोशिश है है कि जो मामला चल रहा है उसे कंट्रोल कर लिया जाए और जो जांच है वह अभी चल रही है वही उसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है नाराज भीड़ ने कारो में तोड़फोड़ की है पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत अब ठीक हैं।