पति ने पत्नी समेत तीन बच्चो को गड़ासी से काटकर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

पति ने पत्नी समेत तीन बच्चो को गड़ासी से काटकर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
पति ने पत्नी समेत तीन बच्चो को गड़ासी से काटकर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

पति ने पत्नी समेत तीन बच्चो को गड़ासी से काटकर किया हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

रिपोर्ट- रौशन कुमार

----------------------------

MOTIHARI, Bihar/ News11tv

मोतिहारी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है मोतिहारी के पहाड़पुर के बावरिया गांव में एक महिला सहित तीन बच्चो की गण्डासी से काटकर हत्या हुआ है गुरुवार कि रात पति ने पत्नी और 3 बेटियों की हत्या कर दी। सभी का गला काटा गया। हत्या के बाद आरोप पति फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ईदु मिया का पत्नी अफरीना खातून (40) से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने पत्नी और तीनों बेटियों को नशे की दवा दी, फिर सभी का गला काट दिया बच्चियों की उम्र लगभग 8 से 15 साल के बीच है। वही पत्नी की उम्र 40 बताया जा रहा है।

मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सहित हरसिद्धि व पहाड़पुर पुलिस पहुंच कर जांच प्रताल में जुटी हुई है डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि पारिवारिक विवाद में पति ने किया है हत्या शव पोस्टमार्टम में भेजने के लिए पुलिस जुटी हुई हैं एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम जांच के लिए आ रही है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व अपनी नवजात बच्ची को यूपी में चलती ट्रेन से फेंक दिया था। मामले में कुछ माह पूर्व वह जेल से छूटकर आया था घर सोए अवस्था में पत्नी और तीन बच्चियों को धारदार हथियार से काटकर किया है हत्या वही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है