एसएसबी ने स्वच्छता भारत पखवारा अभियान के तहत डब्ल्यू़ डब्ल्यू आई एंव कोचिंग के बच्चों के साथ साफ-सफाई कर दिया लोगों को स्वच्छता का संदेश।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता।
भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर के सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी केवल सीमा की सुरक्षा ही नही बल्कि सामाजिक और पर्यावरण सुरक्षा में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है।सामाजिक कल्याण हेतु समय- समय पर मानव और पशु चिकित्सा शिविर,बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि चलाती रहती है।इसी क्रम में भारत में चल रहे स्वच्छता भारत पखवारा अभियान के तहत एसएसबी 21वी वाहिनी बी कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में साफ- सफाई अभियान चला रही है।इस दौरान शनिवार को अपने कार्य क्षेत्र में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गंड़क बराज के किनारे से लेकर ,इंडों-नेपाल बॉडर,कंट्रोल रूप,एसएसबी कैंप के सामने मुख्य सड़क से लेकर काली घाट आदि व आसपास के क्षेत्रों में एसएसबी के 16 जवान,डब्ल्यू डब्ल्यू आई व स्थानीय मां सरस्वती कोचिंग क्लासेज के शिक्षक एंव छात्र-छात्राए द्वारा साफ- सफाई कर स्वच्छ वातावरण बनाया।इस बाबत जानकारी देते हुए गंड़क बराज पर तैनात एसएसबी के कंपनी कमांडर सह इंस्पक्टर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि स्वच्छता भारत पखवारा अभियान के तहत अपने कार्य क्षेत्र में साफ- सफाई कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है।जिसमें जवानों के साथ डब्ल्यू डब्ल्यू आई,मां सरस्वती कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राए, शिक्षक का भी काफी सहयोग प्राप्त हुआ।इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडर सह इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के आलावा एसएसबी के 16 जवानो के साथ डब्ल्यू डब्ल्यू आई के फिल्ड आसिस्टेंट सुनिल कुमार,मुकेश कुमार,संदेश कुमार,
मुरारी कुमार,बजरंगी कुमार,नीतीश कुमार,शिक्षक संतोष रौनियार के साथ कोचिंग के कई छात्र-छात्राए आदि मौजूद रहे।