11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार,एक बाइक जब्त l

11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार,एक बाइक जब्त l
11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार,एक बाइक जब्त l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

शराब और शराब कारोबारियों की खैर नहीं।पुलिस जिला के कप्तान सुशांत कुमार सरोज के दिशा-निर्देश पर पुलिस प्रशासन लगातार शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखी है।इसी क्रम में शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चला कर नौरंगिया पुलिस ने लगभग 11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर और एक पल्सर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उप 57 ए ई 6094 है,को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की यूपी से शराब की खेप आने वाली है।सूचना पर कार्रवाई करते हुए पीएसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में मदनपुर सरकारी स्कूल के निकट वाहन जांच शुरू की गई।इसी दौरान एक पल्सर पर दो लोग को आते देख रोक कर तलाशी के दौरान रॉयल स्टेगे 750 एमएल की 15 बोतल जिसका कुल मात्रा 11.250 एमएल ही जब्त किया गया।गिरफ्तार दोनो अभियुक्त की पहचान सोनू सहनी पिता जुगुल सहनी और व्यास बिन पिता जवाहिर बिन दोनो साकिन महादेवा थाना खड्डा जिला कुशीनगर के रूप में हुई है।दोनो के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 63/24 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।