स्कूली बच्चों के बीच वन्य प्राणी सप्ताह के तहत कबड्डी,दौड़ व हाई जंप का हुआ आयोजन l
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रंमडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्रों मे चलाई जा रही वन्य प्राणी सप्ताह के तहत मंगलवार को वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर स्थित नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।इस संबंध मे वन प्रमंडल दो के आईएसएफ प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अतर्गत मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र मे स्कूली बच्चों के बीच 100 से 400 मीटर की दौड़,कबड्डी एंव ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया हैं।जिसमे प्रथम,द्वतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम के मौके पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान,फिल्ड वॉयोलोजिस्ट सौरभ वर्मा, वनपाल आशीष कुमार,अभिषेक कुमार, वंरक्षी ओम प्रकाश सिंह, शिक्षक वीणा गुप्ता,आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, धीरज कुमार, विजय कुमार, महफिल देव पासवान के आलावा कई वनकर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।