भाकपा (माले) ने मणिपुर कांड के खिलाफ सड़क मार्च कर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला.

भाकपा (माले) ने  मणिपुर कांड के खिलाफ सड़क मार्च कर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला.
भाकपा (माले) ने  मणिपुर कांड के खिलाफ सड़क मार्च कर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला.

BAGAHA News11tv

भाकपा (माले) देशव्यापी प्रतिरोध मार्च बगहा अनुमण्डल के समक्ष मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और सामुहिक बलात्कार की भयावह घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर भाकपा (माले) बगहा के अंचल सचिव परशुराम यादव के नेतृत्व में सड़क मार्च कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. धीरेन सिंह, केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से इस्तीफे की मांग की गई । भाकपा (माले) बगहा के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी किये।भाकपा माले के एपवा-आईसा-आरवाइए के बैनर तले कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन अंचल सचिव परशुराम यादव और नगर सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने किया।मौके पर पार्टी के नगर सचिव भाकपा (माले) राजेन्द्र प्रसाद, लालबाबु प्रसाद सोनी, प्रदीप ठाकुर भाकपा (माले) मधुबनी नेता अन्य लोगों ने संबोधित किया।(माले) नेताओं ने कहा कि विगत ढाई महीनों से मणिपुर जल रहा है। वहाँ अराजकता का ऐसा आलम है कि सारेआम महिलाओं को नंगा कर घुमाया जाता है और उनके साथ बलात्कार किया जाता है। लेकिन वहां की डबल इंजन सरकार के मुखिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,अमित शाह, स्मृति ईरानी एवं भाजपा के मुख्यमंत्री एन. धीरेन सिंह की तरह महिलाओं के चीर हरण एवं शीलहरण को खामोशी के साथ देख रहे हैं। इस घटना ने सम्पूर्ण राष्ट्र को दुनियां के सामने शर्मशार किया है। नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्रियों में जरा भी नैतिकता बची है तो वह इस्तीफा दें और मणिपुर की भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त करें। मणिपुर कांड पर प्रधानमंत्री जवाब दो । देशव्यापी कार्यक्रम में लालबाबु प्रसाद सोनी,मो. हिदायतुल्लाह,चन्दन कुमार चौधरी,प्रभात अरोड़ा,रमजान,नन्द किशोर राम,नन्द किशोर राय,बिन्दा राम आदि शामिल रहें।