हरनाटांड हाई स्कूल में आज डीएम के साथ सभी विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद।
BAGAHA News11tv
सरकार के तमाम जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन,समीक्षा व सुझाव हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय कल सोमवार के दिन हरनाटांड के हाई स्कूल के खेल मैदान में जिले के सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद के साथ पहुंचेंगें । ।जिलाधिकारी सभी जन कल्याणकारी योजनाओं पर आम जनों से सीधा संवाद करेंगे तथा उनकी परेशानियों को संबंधित विभाग से निदान करायेंगे। जिसकी पुरी तैयारी कर ली गई हैं।बताते चलें कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने सभी जिला मुख्यालयों में एक पत्र जारी कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन,समीक्षा समस्या व समाधान के लिए शिविर लगाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए निर्देश जारी किया है।
पत्र के अनुसार सभी सरकारी योजनाओं के बारे में आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनका निराकरण कराने की बात कही गई है।यह पत्र 18 सितंबर को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,सभी जिला पदाधिकारी व सभी पुलिस अधीक्षक को जारी किया गया है।प्रधान सचिव बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण,शिक्षा,स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं,समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक अन्य कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है।इसके लिए यह आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो तथा उन योजनाओं का जिलों में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हो।साथ ही यह भी आवश्यक है कि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आम जनों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसके आलोक में यथोचित कार्रवाई की जाय।उक्त आलोक में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से 'जनसंवाद की आवश्यकता है।इसके अंतर्गत सभी प्रखंडों में दो जगह चिन्हित करना है जहां पर यह बैठक आयोजित की जाएगी।यह कार्यक्रम दो माह में अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में कर ली जायेगी।