वीटीआर के इको पार्क में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता का एक दिवसीय शिविर का आयोजन ।

वीटीआर के इको पार्क में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता का एक दिवसीय शिविर का आयोजन ।
वीटीआर के इको पार्क में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता का एक दिवसीय शिविर का आयोजन ।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

 
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में जिला सत्र एवं न्यायधीश बेतिया व अवर न्यायधीश प्रथम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय बगहा के आदेशानुसार वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी के ईको पार्क में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बगहा व्यवहार न्यायलय के पैनल अधिवकता रामअवध सिंह ने पर्यटन के क्षेत्र में बढा़वा देने, पर्यटन के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के समाधान पर प्रकाश डाला,साथ ही क्षेत्र में न्यायपालिका की जागरूकता को उजागर करते हुए बताया कि इस दिशा में न्यायपालिका का भी अहम भूमिका है।आम व्यक्तियों की स्थानीय जानकारी,तथा उसकी संस्कृति को विदेशी सैलानियों को देकर ही हम पर्यटक को लुभा सकते है।इस संबंध में अच्छे गाईड की व्यवस्ता की जरूरत बताया। विशेषकर वाल्मीकिनगर वर्तमान में पर्यटन नागरी के रूप में विश्व के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। ऐसी स्थिति में पर्टकों को कैसे बढ़ानी हैं।इस पर अपन सुझाव दिए। एवं इस दिशा में वन अधिनियम की सुरक्षा से संबंधित नये कानूनी धाराओं पर चर्चा की। वाल्मीकिनगर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए उन्होंने स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस मौके पर पी० एल० भी सतीश कुमार भी जनमानस को इस विन्दु पर अपना उद‌भार प्रकट की।इस शिविर में प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फिडर कुमार,अंगरक्षक अजय कुमार, वन कर्मी देवेंद्र कुमार, वनप्रेमी महेंद्र महतो,गुरुनंदन कुमार,प्रमोद  सिंह, अजय काजी, राजा कुमार,नितीश कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।