बिना प्राक्कलन बोर्ड के कराए जा रहे कार्य 

बिना प्राक्कलन बोर्ड के कराए जा रहे कार्य 
बिना प्राक्कलन बोर्ड के कराए जा रहे कार्य 

फोटो 

रामनगर से अजय कुमार शर्मा/News11tv 

रामनगर के देवराज क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों की लड़ी सी लग गई है । चारों तरफ पुल - पुलिया ,  नाला -नाली , पीसीसी सड़क , सामुदायिक भवन , चबूतरे , मिट्टी भराई आदि के कार्य हो रहे हैं । लेकिन सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इन कार्यों में अधिकांश जगहों पर कहीं भी प्राक्कलन राशि के बोर्ड नहीं लगे हैं। वैसे ही जोगिया के वार्ड संख्या 8 में हो रहे पीएससी के कार्य में प्राक्कलन राशि के बोर्ड नहीं लगने से आम जनता को यह पता नहीं लग पा रहा है कि उक्त काम किस मद तथा योजना का है । सबसे प्रमुख बात यह है कि ग्रामीणों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उक्त कार्य पंचायत के मुखिया , पंचायत समिति सदस्य , प्रमुख , विधायक  या संसद का है । प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाने से कार्यों की गुणवत्ता पर भी पूर्ण प्रभाव पड़ रहा है । किसी भी सजग व्यक्ति को यह पता नहीं चल पा रहा है कि उक्त कार्य में कितनी राशि स्वीकृत है। इस कारण कार्यों के करा रहे ठेकेदार या एजेंसी मनमाने ढंग से कार्य करा रहे हैं । इस संबंध में स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी तक मौन हैं । गांव के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि चारों तरफ मिली भगत है। विकास कार्यों के नाम पर लुट - खसोट का खुलम-खुलम खेल हो रहा है।