शपथ ग्रहण से पूर्व दो नव निर्वाचित महिला वार्ड पार्षदों की हुई मौत

शपथ ग्रहण से पूर्व दो नव निर्वाचित महिला वार्ड पार्षदों की हुई मौत

बगहा/News11tv/ संवाददाता 
बगहा नगर परिषद में शपथ ग्रहण से पहले हीं बगहा नगर परिषद में नव निर्वाचित दो महिला पार्षदों की आकस्मिक निधन हो गई है। दोनों महिला वार्ड पार्षदों के आकस्मिक निधन से पूरे नगर परिषद में शोक की लहर है।बतादें कि नगर परिषद वार्ड 8 की पार्षद शान्ति देवी व वार्ड 13 की पार्षद बसंती देवी की गुरुवार की सुबह मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला पार्षद पहले से ही बीमार चल रही थी। इनके निधन की खबर मिलते ही नव निर्वाचित अन्य वार्ड पार्षद इनके घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।बताते चले की 18 दिसम्बर को चुनाव तथा 20 दिसम्बर को मतगणना सम्पन्न हुआ था। बगहा नगर परिषद में  अभी शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है ।