वाल्मीकिनगर को नए वर्ष में मिलेगा बड़ा तौफा ,होगा लैंड कस्टम कार्यालय उद्घाटन
ज्वाइंट कमिश्नर समेत कस्टम अधीक्षक और निरीक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा
बगहा/प्रकाश राज/News11tv/
वाल्मीकिनगर को एक बड़ा तोहफा नये वर्ष पर मिलने जा रहा है । जिसकी तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया है। बतादें की इंडो नेपाल सीमा पर आगामी 9 जनवरी को कस्टम कार्यालय का उद्घाटन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा होने की आंशका जताई जा रही हैं। जिसको लेकर
इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में लैंड कस्टम स्टेशन के उद्घाटन के मद्देनजर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने वाल्मीकिनगर का दौरा किया। ज्वाइंट कमिश्नर समेत कस्टम अधीक्षक और निरीक्षक ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कस्टम विभाग के पदाधिकारियों ने कस्टम कार्यालय का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया की आगामी 9 जनवरी को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी कस्टम कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए गंडक नारायणी तट पर बेलवा घाट के समीप कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया है। वित्त मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
बतातें चलें की तकरीबन 8 वर्षों से कस्टम कार्यालय शुभारंभ करने को लेकर पहल की जा रही थी। जिसके मद्देनजर कस्टम कार्यालय के लिए 2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर इसकी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया गया है। इस कस्टम कार्यालय के शुरू होने से भारत नेपाल के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और व्यापार का भी सृजन होगा।