4 महीने पहले अवैध नर्सिंग होम हुआ था सील, पीछे से दरवाजा तोड़ शुरू किया सर्जर
बगहा/रामनगर/News11tv/
प्रशासन के लगातार छापेमारी के बाद भी अवैध नर्सिंग होम और अस्पताल संचालक अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं। बगहा के रामनगर में पिछले दिनों कुछ नर्सिंग होम में प्रशासन के द्वारा छापेमारी कर सील किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कुछ ही दिन पहले सील किये गये नर्सिंग होम मे सर्जरी व ईलाज किया जा रहा था। मामले को देख कर लग रहा है कि प्रशासन की तरफ से प्रयास तो किया जा रहा है । लेकिन स्वास्थ्य महकमे में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है। बताते चलें कि रामनगर के दुर्गा नगर में चल रहे इस सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को इसी वर्ष 24 अगस्त को न्यू वर्तमान एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर के चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद के नेतृत्व सील किया गया था। इधर मामला ठंडा पड़ने के बाद अस्पताल के पीछे का दरवाजा तोड़कर संचालक के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान एक 32 वर्षीय महिला मीना कुमारी इलाजरत पाई गई। चिकित्सा प्रभारी चंद्र भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी राजेश पटेल की पत्नी मीना देवी है । जिसका परिवार नियोजन व पथरी का सर्जरी किया गया है । हालांकि यूट्रस की सर्जरी की गई है या नहीं जांच उपरांत बताने की बात कही है । चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र भूषण प्रसाद ने इस छापामारी में रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा रामनगर थाना के एसआई शिवनारायण चौधरी पुलिस बल के साथ शामिल थे। फिलहाल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। वहीं फर्जी डाक्टर और अस्पताल के कर्मी मौके से फरार पाए गए।