गंडक बराज के समीप निकला मगरमच्छ,वनकर्मीयों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू और गंडक नदी में छोड़ा।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एतिहासीक गंडक बराज नदी के जलस्तर में काफी गिरावट के कारण इन दिनों रिहायशी क्षेत्र की ओर वन्य जीवों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है।इसी क्रम में गुरूवार की सुबह गंडक बराज के कंट्रोल रूम के समीप गंडक नदी से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ जा पहुँचा।जिसे देख मॉर्निंक वॉक करने वाले राहगीरों में घंटों तक भगदड़ मची रही।राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी गई।सुचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम ने तत्काल वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया।जहां घंटों मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने विशालकाय मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया।इस बाबत रेंजर शिव कुमार राम ने बताया,कि गंडक नदी से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ गंडक बराज के कंट्रोल रूम के समीप जा पहुंच था।जहां कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई लगभग 10 फीट का था। बताते चलें कि इन दिनों गंडक नदी के जल स्तर में कमी होने के कारण जलीय जीव कभी काभार रिहायशी क्षेत्रों में चले आते हैं।रेंजर ने लोगों से अपील की है,कि किसी भी प्रकार के जलीय जीव व वन्यजीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें।इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।एवं सतर्क और सजग रहे।