बरसाती जंगल का पानी गांव में अब नहीं जाएगा,हो रहा नाले का निर्माण ।

बरसाती जंगल का पानी गांव में अब नहीं जाएगा,हो रहा नाले का निर्माण ।
बरसाती जंगल का पानी गांव में अब नहीं जाएगा,हो रहा नाले का निर्माण ।

नाला निर्माण का निरीक्षण करते वन अधिकारी ।

अभिमन्यु गुप्ता  की रिपोर्ट ।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि की पावन धरती से फिर एक बार सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला संवाद यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर से की जानी है जिसे लेकर जिला प्रशासन जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में लगातार गांव की सूरत और सीरत बदलने में युद्ध स्तर पर लगा है। बरसात के दिनों में इस गांव में जंगल के रास्ते पानी का तेज बहाव गांव में प्रवेश करता है जिससे गांव वालों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग की देखरेख में जंगली पानी के बहाव को सही दिशा देने के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि गांव के पूर्वी तरफ नाला निर्माण से बरसाती पानी  गांव में  प्रवेश नहीं करेगा किंतु पश्चिम दिशा में भी नाला निर्माण की सख्त जरूरत ग्रामीणों ने जताई हैं। इस अवसर पर रेंजर शिवकुमार राम वनकर्मी वन विभाग के अमीन जिला पर्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो कमल दहईत के अलावा अन्य उपस्थित रहे।