अवरोध हुआ दूर जिम और पार्क की बन रहा चारदीवारी ।
चारदीवारी निर्माण के अवसर पर वन विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किए जा रहे महिला संवाद यात्रा वाल्मीकिनगर के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला से संभावित है।जिसे ले कर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और डीडीसी सुमित कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन और प्रखंड द्वारा लगातार कार्य को युद्ध स्तर पर निष्पादन किया जा रहा हैं।इसी क्रम में ओपन जिम और पार्क के निर्माण में वन विभाग से सीमांकन को लेकर अवरोध उत्पन्न हो गया था।जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल और वन विभाग के अमीन अनिल कुमार यादव और आजाद कुमार के द्वारा मापी कर सीमांकन करते हुए अवरुद्ध को समाप्त कर दिया गया।साथ ही जिम और पार्क के चारदीवारी का काम निर्विरोध शुरू कर दिया गया है।इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर शिवकुमार पासवान ने बताया कि सीमांकन को ले कर कुछ समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसे आपसी सहमति से अवरुद्ध को दूर कर लिया गया है। इस अवसर पर वन विभाग के वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम,वनपाल नवीन कुमार, वनरक्षी सुनील कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो,मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो सहित दर्जनों ग्रामीण और वनकर्मी मौजूद रहे।