भालू ने एक महिला पर हमला कर किया घायल।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहल कदमी से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है। आए दिन यह वन्य जीव किसी न किसी क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए सुनने या फिर देखने को मिलता रहता है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। इसी क्रम में गोनौली वन क्षेत्र के नारायणपुर निवासी इंदु देवी पति फेकू चौधरी उम्र लगभग 35 वर्ष जलावन के लकड़ी चुनने के लिए जंगल में गई थी। तभी एक भालू ने उक्त महिला पर हमला बोल दिया। उसके चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच हो हल्ला किया। हो हल्ला सुनकर भालू महिला को छोड़कर जंगल के अंदर भाग खडा़ हुआ। परंतु उससे पूर्व महिला को काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा जख्मी महिला को इलाज के लिए हरनाटांड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां महिला के उपचार जारी है। इस बाबत पूछे जाने पर गोनौली वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है।वन कर्मियों की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है।जांच के बाद आग्रेतर कारवाई की जाएगी।