दुष्कर्म करने के मामले में युवती ने कराई एफआईआर दर्ज ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कोतराहा गाँव निवासी की एक 18 वर्षीय युवती ने रमपुरवा गांव निवासी अमर राम पर वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन दे कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है,कि मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर के पास जंगल में बेर तोड़ रही थी।तभी अमर राम रमपुरवा हरिजन टोला गांव निवासी आया।और पीछे से मुझे पकड़ कर पटक दिया।और मेरे साथ जोर जबरदस्ती करने लगा।जब मैं हो-हल्ला की तब मेरा मुंह दबा कर मेरे साथ गलत काम कर भाग गया।ये सब घटना मैं अपने मां को बताई।मेरी मां मुझे लेकर उसके घर शिकायत करने गई।तब उसका भाई लक्ष्मण राम और उसकी बहन गाली गलौज कर भगा दिया।साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना में शिकायत की तो तुम्हारे दोनों भाई को जान से मार दूंगा।इससे पूर्व भी मेरे साथ अमर राम तीन बार इस तरह का काम कर चुका है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 110/24 दर्ज करते हुए युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है।तथा नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।