नौरंगिया पुलिस ने न्यायालय के 7 वारंटी गिरफ्तार,गया जेल।

नौरंगिया पुलिस ने न्यायालय के 7 वारंटी गिरफ्तार,गया जेल।
नौरंगिया पुलिस ने न्यायालय के 7 वारंटी गिरफ्तार,गया जेल।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- नौरंगिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के 7 वारंटी को रविवार की शाम गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय श्री ए सी जी एम फर्स्ट बगहा के ट्रायल नंबर 1579/24 आई एफ 178/22 के वारंटी संतोष चौधरी पिता चंद्रिका चौधरी, भुआल चौधरी पिता स्वर्गीय तिलक चौधरी,दीपक कुमार पिता नंदलाल चौधरी।तथा ट्रायल नंबर 911/24 आई एफ 13/16 के वारंटी मुकेश साहनी पिता सुरेश सहनी,विनोद साहनी पिता रुदल साहनी,दरोगा साहनी पिता कुनदेव साहनी सभी निवासी गांव नौरंगिया को गिरफ्तार किया गया है ।वहीं न्यायधीश श्री उदय कुमार जे एम प्रथम बगहा के न्यायालय के ट्रायल नंबर 3138/24 आई एफ 77/23 के वारंटी मोहन धांगर पिता धनराज धांगर निवासी गांव जीतपुर थाना नौरंगिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।