-महर्षि वाल्मीकि की लगेगी प्रतिमा गोल चौक में, विधायक ने किया शिलान्यास । 

-महर्षि वाल्मीकि की लगेगी प्रतिमा गोल चौक में, विधायक ने किया शिलान्यास । 
-महर्षि वाल्मीकि की लगेगी प्रतिमा गोल चौक में, विधायक ने किया शिलान्यास । 

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली, लवकुश की जन्मस्थली, पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर को सजाने और सवारने की कवायद शुरू हो गई है। वाल्मीकिनगर की हृदयस्थली गोल चौक गोलंबर के जीर्णोद्धार और उसके सौन्दर्यीकरण के लिए मंगलवार को वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के उपस्थिति में चौक के वरिष्ठ नागरिक रामायण साह और रामेश्वर साह ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने बताया कि वाल्मीकिनगर ऐतिहासिक पवित्र भूमि है।यह महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली तो है।परंतु यहां उनकी प्रतिमा अब तक स्थापित नहीं हो सकी थी।अब वाल्मीकिनगर विधायक के अथक प्रयास से गोलंबर के बीच में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।विदित हो कि
हर वर्ष हजारों श्रद्धालु, भक्तों और पर्यटकों का वाल्मीकिनगर आगमन होता है।इन बातों को ध्यान में रखते हुए गोल चौक के गोलंबर का जीर्णोद्धार की पहल शुरू कर दी गई है। इसके अलावा महाकॉलेश्वर मंदिर के समीप भक्तों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बैठने के लिए बेंच का निर्माण के साथ कंट्रोल रूम गंडक बराज से काली मंदिर तक सीढ़ी का भी निर्माण किया जाएगा।
बताते चलें,कि इस कार्य का जिम्मा योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 2,बगहा के द्वारा निर्मित किया जाना है।इसकी लागत लगभग 10 लाख 96 हजार 9सौ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह,विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील, सहायक अभियंता मयंक ऋषि,कनीय अभियंता निलेश कुमार, बीडीओ बिडू कुमार,उपप्रमुख गुड्डू सिंह,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा,पूर्व मुखिया अनिल सिंह,सुरज पटेल,रविन्द्र यादव,मिथुन कुमार,मोहम्मद अकरम खान,कुंदन सिंह, पुच्चू श्रीवस्तव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।