सड़क पर पेड़ गिरने से वाल्मीकि नगर - बगहा मुख्य सड़क कई घंटे तक रहा आवागमन बाधित,लोग हुए परेशान l

सड़क पर पेड़ गिरने से वाल्मीकि नगर - बगहा मुख्य सड़क कई घंटे तक रहा आवागमन बाधित,लोग हुए परेशान l
सड़क पर पेड़ गिरने से वाल्मीकि नगर - बगहा मुख्य सड़क कई घंटे तक रहा आवागमन बाधित,लोग हुए परेशान l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर धोबहां के समीप एक विशालकाय पेड़ शनिवार की अहले सुबह गिर जाने से वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर आवागमन घंटो चक बाधित रहा। 
जिसे राहगीरो व ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ व पेड़ की डोलियों को काटकर मुख्य सड़क से हटाया गया।तब जाकर मुख्य सड़क पर आवागमन बहाल हुआ।वही दुसरी ओर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत से मलकौली जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले पहाड़ी नदी मनोर का जलस्तर बढ़ने से नदी मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।पानी का प्रवाह तेज होने के कारण नदी के दोनों तरफ के गांव का संपर्क आपस में टूट गया है।