अज्ञात बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौत, वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक की ठोकर से नेपाली व्यक्ति कि मौत हो गई । जो निर्मला देवी तिवारी पति अयोध्या प्रसाद तिवारी साकिन पड़ोसी देश नेपाल के प्रतापपुर गांव पालिका वार्ड नंबर 7 सूर्यपूरा थाना बेलाटडी़ जिला नवल परासी के रहने वाले स्थाई निवासी हैं अज्ञात बाइक की ठोकर से पिता के मौत के मामले में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई है।
प्रथमिकि संख्या 108/24 मे कहा गया हैं,कि विगत 19 नवम्बर 2024 को मैं अपनी बहन कुसुम कुमारी मिश्रा का इलाज कराने वाल्मीकि नगर के टंकी बजार स्थित एक नीजी क्लीनिक में ले कर आई थी। मेरे साथ मेरे पिता सत्यनारायण मिश्रा उम्र लगभग 65 वर्ष भी आए थे। हम सभी लोग अपनी बहन के इलाज में लगे हुए थे। विगत मंगलवार की देर शाम मेरे पिता टंकी बाजार स्थित एक नीजी क्लीनिक के सामने से वाल्मीकि नगर- बगहा मुख्य सड़क पार कर जंगल की ओर पेशाब करने जा रहे थे।कि उसी वक्त वाल्मीकि नगर से बगहा की ओर जा रही एक अज्ञात बाइक पर स्वार व्यक्ति ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए मेरे पिता जी को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिसमें मेरे पिता जी वही मुख्य सड़क पर जख्मी अवस्था में गिर पड़े। बाइक की ठोकर से उनके शरीर पर काफी गंभीर छोटी आ गई। आनन-फानन में हम लोगों ने वाल्मीकि नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया। मैं अपने पिता सतनारायण मिश्रा पिता स्वर्गीय कमायन मिश्रा,सरावल ग्राम मंगलापुर गांव पालिका वार्ड नंबर -4,थाना परासी जिला नवल परासी ने दाह संस्कार कर दिनांक 22 नवम्बर 2024 को अपने पिता के समक्ष वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन दे कर वाल्मीकि नगर थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की हैं।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 108/24 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।