अफ्रिका के केन्या से विदेशी पर्यटक वीटीआर पहुंच कर वीटीआर की सुंदरता को खूब सराहा l
6 सदसिय टीम के साथ यूनिसेफ की मुख्य वित्त महिला अधिकारी मारग्रेट एनियांगो आउच
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :-बिहार का काश्मीर कहे जाने वाले वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में इस पर्यटन सत्र में विदेशी पर्यटकों का अकेले और समुह में आने का सिलसिला लगातार जारी है। 06 सदसिय टीम के साथ यूनिसेफ की मुख्य वित्त महिला अधिकारी मारग्रेट एनियांगो आउच एक दिवसीय भ्रमण पर अफ्रीका महादेश के केन्या से शनिवार को वीटीआर के जंगल कैंप पहुंचे। यूनिसेफ के यूनाइटेड नेशनल चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सदस्यों की टीम जो बिहार में यूनिसेफ द्वारा किए जाने वाले बिकास कार्य की मौनिटरिंग और विजिट के क्रम में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की सुंदरता को खूब नजदीक से देखा और सराहा।
विदेशी पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान वीटीआर का भ्रमण किया। इस दौरान वे लोग वीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखकर काफी प्रसन्न हुए।वीटीआर में भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटकों को कई शाकाहारी और मांसाहारी वन्यजीवों के साथ मोर के कोलाहल के साथ खरगोश, भालू आदि को नजदीक से निहारने का मौका मिला ।
भ्रमण पर पहुंचे विदेशी पर्यटकों को यहां का जंगल और जंगल सफारी काफी पसंद आया।विदेशी पर्यटक मारग्रेट ने बताया कि वह मूल रूप से अफ्रीका महादेश के केन्या की निवासी हैं। वीटीआर का सुंदरता और जंगल को घूमने के उद्देश्य से अपने टीम के साथ मैं वाल्मीकिनगर आयी हूं। बताते चलें,कि इस टीम को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वनक्षेत्र की सुंदरता काफी पसंद आयी। उन्होंने बताया कि वीटीआर की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। टाइगर रिजर्व के नजदीक से बहने वाली नारायणी गंडक नदी की कलकल कर बहने वाली धारा,जहां इसकी सुंदरता बढ़ाती है।वहीं गंडक बराज पर घुमना,नेपाल की विदेशी धरती पर सर उठाए खड़ा पहाड़ को देखना बहुत ही रोमांचक दृश्य है।
इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम ने बताया कि विदेशी टूरिस्ट यहां वन्यजीवों के दीदार करके काफी खुश नजर आ रहे हैं। प्राकृतिक दृश्यों और वन्यजीवों को नजदीक से देखने का मौका पर्यटकों को आकर्षित करता है।जिससे वीटीआर को ब्रांडिग मिलेगी। विदेशी पर्यटकों के भ्रमण करने के बाद वीटीआर प्रशासन और ज्यादा विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद बताए है। वर्तमान सीजन में कई विदेशी पर्यटक आएं हैं।आने वाले दिनों में वीटीआर की जैव विविधता , प्राकृतिक सौंदर्य भारतीय और विदेशी पर्यटकों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है। साल दर साल यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।