सितम्बर के अंतिम सप्ताह में भारत-नेपाल के उच्य अधिकारीयों की अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में हो सकती है बैठक ।
बैठक को लेकर अधिकारीयों की टीम ने किया समीक्षा बैठक ।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।।
इंडों-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के वाल्मीकि सभागार में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में इंडों-नेपाल दोनों देशों के उच्य अधिकारियों के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक हो सकती है।इसके लेकर बुधवार की शाम पश्चिमी चंपारण जिले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय,एडीएम राजीव कुमार सिंह, बेतियां ,अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बगहा दो अंजली कृति, अंचलाधिकारी बगहा दो निखिल कुमार सिंह,वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,पुअनि महेश कुमार,आशिष कुमार समेत जिले के कई अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बैठक की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर जिलाधिकारी श्री राय ने कुछ भी खुलासा करने से परहेज़ किया। हालांकि उन्होंने इस सप्ताह में भारत और नेपाल दोनों देशों अधिकारीयों के बीच आपसी संबंध को और प्रगाढ़ करने सहित कई बिंदुओं पर होने वाली बैठक की संभावना जताई हैं।