वीटीआर के जंगल कैंप में स्थित कैंटीन को ले ईडीसी और वन अधिकारी की हुई बैठक l

वीटीआर के जंगल कैंप में स्थित कैंटीन को ले ईडीसी और वन अधिकारी की हुई बैठक l
वीटीआर के जंगल कैंप में स्थित कैंटीन को ले ईडीसी और वन अधिकारी की हुई बैठक l

  वरीय अधिकारी के आदेशानुसार कैंटीन का होगा आवंटन l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के जंगल कैंप स्थित कैंटिन संचालन को ले एक महत्वपूर्ण बैठक ईडीसी अध्यक्षों और वन अधिकारी के बीच वन विभाग के  अॉडीयो-वीडीयों सभागार में मंगलवार को किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता आईएफएस प्रशिक्षु डीएफओ स्टेलिन फिडर कुमार ने की।इस बैठक के दौरान जंगल कैंप में चल रहे वन भोज गृह का संचालन वर्तमान में संतपुर ईडीसी अध्यक्ष राजेश कुमार काजी के द्वारा किया जा रहा है।जबकि अब इसके संचालन हेतु दारुबारी ईडीसी अध्यक्ष हरिनारायण काजी के द्वारा विभाग को पत्र लिखकर वन भोज गृह के संचालन की मांग की गई थी।इस मुद्दे को लेकर बैठक की गई।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि टाईगर रिजर्व वन प्रंमड़ल दो के प्रशिक्षु डीएफओ स्टेलिन फीडर कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेशानुसार पूर्व में चल रहे जंगल कैंप के वन भोज गृह के अलावा वाल्मीकि विहार होटल में एक और कैंटीन का निर्माण कर दरुआबारी ईडीसी को दिया जायेगा।परंतु दरुआबारी ईडीसी अध्यक्ष और सदस्यों ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुराने वन भोज गृह को उन्हें सौंपने की बात कही।वहीं वर्तमान में वन भोज गृह के संचालक संतपुर ईडीसी ने कहा की विभाग द्वारा जारी आदेश का मैं सम्मान करूंगा।प्रशिक्षु डीएफओ ने आगे बताया कि इन लोगों के द्वारा कहे बातों को वरीय अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर रेंजर राजकुमार पासवान,वन पाल आशीष कुमार,वन रक्षी ओम प्रकाश कुमार सिंह,मैनेजर अभय कुमार महतो के अलावा ईडीसी सह सचिव कृष्णमोहन महतो,सदस्य विजय तिवारी,कुलदीप काजी,हेवंती देवी,सत्यनारायण महतो,गणेश महतो,बलिराम महतो,नितेश कुमार, गोतमी देवी, सम पति देवी सहित दर्जनों ग्रामीण और वन कर्मी मौजूद रहे।