पशु बथान में बांधे गाय व सांड को बाघ ने बनाया अपना शिकार l

पशु बथान में बांधे गाय व सांड को बाघ ने बनाया अपना शिकार l
पशु बथान में बांधे गाय व सांड को बाघ ने बनाया अपना शिकार l

BAGAHA News11tv 
वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता 

वीटीआर के वन प्रंमडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सेट वनवर्ती इलाकों में इन दोनों वन्य जीवों की चहलकदमी काफी बढ़ चला है। इसी क्रम में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुर हवाई अड्डा गांव निवासी छोटेलाल कुशवाहा के घर के पीछे पशु बथान में मंगलवार की देर रात एक गाय बंधा हुआ था। वहीं पर एक लावारिस साडं भी था,को बाघ ने उन दोनों पशुओं पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। इस बाबत पशुपालक छोटेलाल कुशवाहा ने बताया कि गाय व साडं की चिल्लाहट को सुन आसपास के ग्रामीणों ने हो- हल्ला मचाना शुरू करने लगा। हो-हल्ला सुन बाघ ने गाय व साडं को छोड़कर वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर वन प्रमंडल दो के आईएसएफ प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर और वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि बाघ ने जहा अपना शिकार बनाया है,वह क्षेत्र वन क्षेत्र हैं। इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस घटना की पुष्टि रेंजर ने की है।