सोलर पैनल के लाभ को लेकर लगा ग्रामीणों के बीच कैंप ,दी गई जानकारी।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि की तपो भूमि वाल्मीकिनगर में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला से महिला संवाद यात्रा की शुरुआत करने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के दिशानिर्देश पर घोटवा टोला के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है।इसी क्रम में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा लगातार शिविर लगा कर पंचायत में चारों ओर बिजली कनेक्शन,बिजली बिल सुधार सहित कृषि कार्य के लिए कार्य किया जा रहा है।साथ ही सोलर पैनल लगाने के और उसके फायदे के बाबत भी लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया जा रहा है।इस बाबत जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के दिशा निर्देश पर पंचायत के सभी गांव और सरेह में कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन तथा ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।अभी तक 101 घरों में नए कनेक्शन दिए गए हैं।वहीं कृषि कार्य के लिए 82 किसानों को नए कनेक्शन दिए गए हैं।पूरे पंचायत में 18 टांसफार्मर लगाना है।जिसमें 6 ट्रांसफार्मर कृषि कार्य के लिए लगाए गए हैं।लगभग 8 लोगों के बिजली बिल में कुछ कमियां थी। जिसे सुधार दिया गया है।और बताया कि नए कनेक्शन के लिए 32 बिजली के खंभे भी लगाए गए हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना कार्यक्रम के तहत लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता को सरकार के द्वारा 30000 हजार रुपए प्रति किलो वाट सब्सिडी भी दिया जा रहा है।इसके लिए भी लोगों को शिविर के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।इस अवसर पर कनीय अभियंता डब्ल्यू महतो,कार्यपालक सहायक कृष्ण कुमार, एसबीओ बुध देव दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।