अनियंत्रीत होकर टेंपू सड़क पर पल्टी , हुए तीन घायल

अनियंत्रीत होकर टेंपू सड़क पर पल्टी , हुए तीन घायल
अनियंत्रीत होकर टेंपू सड़क पर पल्टी , हुए तीन घायल

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।। 

वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क पर कोतराहा हाईडल मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर एक टेंपू सोमवार की शाम मुख्य सड़क पर पलट गई।टेंपू में सवार तीन लोग  जख्मी हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपू वाल्मीकिनगर से भेडिहारी की तरफ जाने के क्रम में कोतराहा हाईडल मोड़ के निकट अनियंत्रित हो कर पलट गई।राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से तीनो घायल व्यक्तियों जिसकी पहचान तारा कुमारी उम्र लगभग 22 वर्ष पिता सियाराम वर्मा,सुगंधी कोईरी उम्र लगभग 40 वर्ष पति हरिनारायण कोईरी एंव रोहित कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष पिता उदय भान वर्मा सभी व्यक्तियों की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी गांव निवासी के रूप में हुई है।उक्त सभी को इलाज के लिए वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकाश कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिकी उपचार किया गया।इस बाबत डॉक्टर श्री कुमार ने बताया कि टेंपू पलटने से तीन लोग घायल हो गए थे। जिनके जख्मों का उपचार किया गया है।