नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने आत्मनिर्भर बनाने हेतु शुरू किया प्रशिक्षण।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने आत्मनिर्भर बनाने हेतु शुरू किया प्रशिक्षण।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने आत्मनिर्भर बनाने हेतु शुरू किया प्रशिक्षण।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि न्यूज़ 11टीवी :- एसएसबी बगहा के अधीन सीमा चौकी गंडक बराज के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब बेरोजगार ज़रूरतमंद युवतियों को बेसिक कंप्यूटर कोर्स एवं ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण का शुभारंभ अश्वनी कुमार,कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा किया गया। 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बगहा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत सीमावर्ती क्षेत्रों में गरीब,जरूरतमंद युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तरह तरह के प्रशिक्षण कराए जा रहे है, इसी के अंर्तगत वाल्मीकीनगर में 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराने की शुरुआत की गई है जिसमे सीमावर्ती क्षेत्रों के 25 युवतियों को  प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा लक्ष्मीपुर , रामपुरवा में भी 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराया जायेगा ,जिसमे रमपुरवा,लक्ष्मीपुर, गनौली में भी 15 दिवसीय क्षेत्र के 25 गरीब जरूरतमंद युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।21वीं वाहिनी एसएसबी का प्रशिक्षण  मुख्य उद्देश्य  युवतियों एवं युवकों को आत्मनिर्भर बनाना है । प्रशिक्षण स.रे.टा. इंस्टीट्यूट,बगहा के माध्यम से कराए जा रहे है।प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण  के बाद प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।जिसे वे अपने भविष्य में उपयोग में ला सकेंगे।

 शिवेंद्र सिंह ,संचालक, स.रे.टा.फाउंडेशन, बगहा  ने भविष्य में प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में बताया।इस अवसर पर 
पन्ना लाल मुखिया,शिवेंद्र सिंह स.रे.टा. फाउंडेशन,
कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार 21वीं वाहिनी,सहायक कमांडेंट जयंता बोरा,सीमा चौकी प्रभारी,गंडक बराज मोहित सिंह  ,सहायक कमांडेंट सीमा चौकी प्रभारी,रमपुरवा निरीक्षक सुरेश कुमार उपनिरीक्षक निधि पाल आदि के अालावा वाहिनी के कई बलकर्मी उपस्थित रहे।