धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजनोत्सव ,दिन भर रहा भक्तिमय का महौल

धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजनोत्सव ,दिन भर रहा भक्तिमय का महौल
धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजनोत्सव ,दिन भर रहा भक्तिमय का महौल

65वी और 21वीं वाहिनी एसएसबी बगहा ने धुमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती  

BAGAHA News11tv 

शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को पूरे बगहा पुलिस जिले में धूमधाम से की गई। पुरे शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में भक्ति का माहौल रहा। घर से लेकर दुकान व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक दिन भर पूजा की धूम रही । 65वी  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया सीमांत प्रशिक्षण केंद्र बगहा व 21 वीं वाहिनी एसएसबी मंगलपुर के द्वारा रविवार  को विश्वकर्मा जयंती मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ मनाई गई । 65वीं वाहिनी एसएसबी के सौरभ कुमार उप कमांडेंट,भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट (संचार) तथा सभी बल कर्मियों की उपस्थिति में पूजा की गई । उपस्थित अधिकारीगण के द्वारा इस पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्वकर्मा को हिन्दू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है ।ऐसा माना जाता है कि सोने की लंका का निर्माण इन्होंने ही किया था। भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देवता माना गया है। वाहिनी के समस्त यंत्रों की पूजा के साथ - साथ सभी के कल्याण की भावना के निमित्त यह पूजा वाहिनी में कराई गई।

वहीं21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा  परिसर में रविवार को कमांडेंट प्रकाश की अगुवाई में सृष्टि के रचयिता देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा भगवान की जयंती के पावन अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।इसके साथ साथ भगवान विश्वकर्मा भगवान पूजा अर्चना के साथ वाहिनी में उपस्थित शस्त्रागार,संचार उपकरण तथा वाहनों का  सुचारू रूप से संचालन हेतु पूजा अर्चना के साथ वाहिनी में सुख,सम्पदा एवम वैभव के लिए मंगलकामना की गई ।

इस अवसर पर प्रसाद वितरण कर सभी बलकर्मियों एवं संदीक्षा सदस्या एवं बच्चों को बड़ा खाना का आयोजन कर  भोजन कराया गया।इस मौके पर वाहिनीकमांडेंट,प्रकाश,अश्वनी,द्वितीय कमान आधिकारी,एम. टी. मेरेन, उप कमांडेंट,जिश्नू एम सी,सहायक कमांडेंट(चिकित्सा), निरीक्षक लोकेश कुमार बानिया,उप निरीक्षक वांगचू उप निरीक्षक दुर्गेश कुशवाहा उप निरीक्षक रवींद्र कुमार उप निरीक्षक कर्ण सिंह धामी एवं वाहिनी के समस्त बलकर्मी उपस्थित रहे।