होली पर्व को लेकर रामपुर में कपड़ों का सजा बाजार , खरीदारी शुरू

होली पर्व को लेकर रामपुर में कपड़ों का सजा बाजार , खरीदारी शुरू
होली पर्व को लेकर रामपुर में कपड़ों का सजा बाजार , खरीदारी शुरू
होली पर्व के खरीदारी पर दुकानदार दे रहे लोगों को उपहार गुलाल अबीर व रंग 
 रंगों के पर्व को चटख बनाने की हर तरफ की जा रही है तैयारी
BAGAHA News11tv 
होली पर्व को लेकर थरूहट के हरनाटांड़ समेत विभिन्न चौक चौराहों कपड़ा व रेडीमेड की दुकानें सज गई हैं. लोग अपनी पसंद से कपड़ों की खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं. रंगोत्सव में चंद दिन शेष रह गए हैं. समझा जाता है कि 24 मार्च को होलिका दहन व 25 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. जिसको लेकर बाजार की दुकानों पर कुर्ता, पाजामा, धोती, सलवार सूट,साड़ी, शूट टंग गए हैं. व्यवसाइयों को उम्मीद है कि इस बार बेहतर कारोबार होगा. इस लिए खरीदी पर गुलाबी अबीर व रंगों का उपहार दें कर के पर्व को चटख बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं . होली को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. ग्राहक जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे हैं.
रामपुर चेक पोस्ट के दुकानदार दिप्पू गुप्ता ने बताया कि होली को लेकर अभी से ही कपड़ों की बिक्री शुरू हो गयी है. इस बार अधिक बिक्री होने की उम्मीद है. अधिकांश लोग सफेद कुर्ता व रंग-बिरंगी कुर्ता-पायजामा, लड़की प्लाजो सूट, कुर्ती खरीद रहे हैं. रंग व गुलाल लगने के कारण लोग कम कीमत वाले कपड़े अधिक पसंद कर रहे हैं. कॉटन सफेद कुर्ता 150 से 800 रुपए, रंगीन में 500 से 2000 तक का कपड़े उपलब्ध हैं. 1500 से 4500 तक लहंगा चोली व कुर्ता पजामा 250 से 800 रुपए तक ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.दो दिनों के अंदर शोशल मिडिया के माध्यम से अभी तक 100 अधिक डिमांड कर बुकिंग कर लिए हैं सभी ग्राहकों को गुलाबी अबीर व रंग के पैकेट गिफ्ट में दिया जा रहा है.
--- हर थानों में होगी शांति समिति की बैठक
होली पर्व को लेकर बगहा पुलिस के सभी थानों में शांति समिति की बैठक होगी. जिसमें बगहा वासियों से शांति, सौहार्द, भाईचारगी के माहौल में पर्व मनाने की अपील की जाएगी. कोई वैसा कृत्य नहीं करने की बात कही जाएगी, जिससे किसी को परेशानी हो और विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो. सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सफाई आदि के प्रबंध पर भी चर्चा होगी.
---- भाईचारगी व एकता का संदेश देती है होली
थरूहट क्षेत्र के प्रसिद्ध डाक्टर कृष्ण मोहन राय ने बताया कि होली आपसी भाईचारे के साथ एकता और अखंडता का संदेश देती है. त्योहार को लेकर छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी में उत्साह रहता है. यह पर्व खुशी का है. ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे दूसरे को परेशानी हो.