---भालू चहलकदमी करते पहुंचा जिम हाऊस*।

---भालू चहलकदमी करते पहुंचा जिम हाऊस*।
---भालू चहलकदमी करते पहुंचा जिम हाऊस*।

- -- जिम करते युवाओं में मची भगदड़ l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों सहित सरकारी दफ्तरों के समीप इन दिनों जंगली भालूओं की चहलकदमी काफी बढ़ गई है।जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है।बताते चलें कि विगत एक माह से उक्त भालू पुराना थाना भवन,विद्यालय परिसर,पोस्ट ऑफिस,भारतीय स्टेट बैंक परिसर,अस्पताल,जयशंकर चेक नाका,अतिथि भवन सहित रिहायशी इलाकों में लगातार चहसकगमी कर रहा है।इसी क्रम में मंगलवार की सुबह बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में बच्चों के लिए बने जिम हाऊस परिसर में चहलकदमी करते एक जंगली भालू पहुंच गया।जिसे देख जिम कर रहे युवाओं में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही। जिम कर रहे एक युवक रफीक अंसारी ने बताया कि अचानक से सामने जंगली भालू की चहलकदमी करते देख हम सभी भयभीत हो गए।फिर हिम्मत कर हम सभी लोगों से शोर गुल मचाना शुरू किया। शोर गुल सुन कर भालू नारदेवी वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ।तब जा कर हम सभी लोगों को सांस में सांस आई।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि एक जंगली भालू वन क्षेत्र से निकल कर लगातार चहलकदमी कर रहा है।लोग सजग और सतर्क रहें।वन कर्मी उसके चहलकदमी पर नजर बनाए हुए हैं।