नौरंगिया पुलिस ने बाइक सहित 20 लीटर देसी चुलाई शराब व शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार ।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता
शराब और शराब कारोबारियों की खैर नहीं।पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी कर कभी शराब तो कभी शराब के साथ कारोबारियों को भी धर दबोचने का सिलसिला लगातार जारी रखी है।इसी क्रम में नौरंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक सहित 20 लीटर देशी चुलाई शराब और शराब कारोबारी को शुक्रवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच में निकले पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी का नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की देवताहा से अमवा की ओर आने वाली कच्ची सड़क मार्ग से शराब तस्कर द्वारा शराब की खेप लाई जा रही है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर वाहन जांच शुरू की गई। तभी एक बाइक पर बोरा में कुछ सामान लेकर आते हुए एक व्यक्ति को देखा।उसे रोकने की प्रयास की गई। परंतु पुलिस को देखते वक्त व्यक्ति वहां से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिसकर्मियों ने दौरा कर पकड़ लिया। जांच के क्रम में बोरे में रखें 500 एम एल की 40 पैकेट पाउच प्राप्त हुई। जो कुल लगभग 20 लीटर शराब है, को जप्त किया गया। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एन 6099 है को जब्त कर लिया गया।वहीं पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान पिंटू कुमार पिता बधू निषाद उम्र लगभग 25 वर्ष साकीन सेमरिडी थाना वाल्मीकिनगर के रूप में हुई है।पकड़े गए शराब कारोबारी के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 71/24 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।