- 62 लीटर शराब को वाल्मीकि नगर पुलिस ने भेजा विनष्टि करण के लिए।

- 62 लीटर शराब को वाल्मीकि नगर पुलिस ने भेजा विनष्टि करण के लिए।
- 62 लीटर शराब को वाल्मीकि नगर पुलिस ने भेजा विनष्टि करण के लिए।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर सेे अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।           

वाल्मीकिनगर थाने में छापेमारी के दौरान जब्त किए गए शराब जो लगभग 62 लीटर था,को सोमवार को विनाष्टीकरण के लिए पुलिस जिला बगहा के धनहा थाना में भेजा गया।विदित हो कि पुलिस जिला के सभी थाने में जब्त किए गए शराब को धनहा थाना परिसर में बने शराब विनष्टिकरण केंद्र में भेजा जाता है।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशांत सिंह सरोज के दिशा निर्देश पर थाने में जब्त शराब जिसमे लगभग 52 लीटर बंटी बबली और 10 लीटर देसी चुलाई शराब कुल 62 लीटर शराब को विनष्ट करने के लिए वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक हरीश चंद्रा के देख रेख में धनहा थाना भेज दिया गया है।