सीएस विजय कुमार ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया निरीक्षण ।
उप केंद्र में एंटी वेनम, एंटी रेबीज और टिटनेस की दवा हुई उपलब्ध।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी:- मुख्यमंत्री के घोटवा टोला गांव में संभावित आगमन को लेकर हो रहे विकास कार्यों के क्रम में गुरुवार की शाम पश्चिमी चंपारण के जिला चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने घोटवा टोला गांव पहुंचकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र और टीकाकरण सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया। वैलनेस सेंटर में उपलब्ध आवश्यक दवा की जानकारी ली। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए गांव के ग्रामीणों के घर विजिट कर उनको स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त देने का निर्देश दिया ।साथ में अगर मरिज स्वास्थ्य केंद्र में आने में असमर्थ हो तो उसके पारिवारिक सदस्य को दवा उपलब्ध कराई जाए। सीएस ने बताया कि उपकेंद्र में आपात स्थिति के लिए एंटी वेनम, एंटी रैबिज और टिटनेस की दवा उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र संतपुर के सीएचओ लोकेंद्र कुमार को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया और दवा की उपलब्धता की जानकारी ली । इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हर्नाटांड़ डॉ राजेश सिंह नीरज, अमित कुमार डीसी डीपीसी, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर विशाल कुमार, के अलावा डॉ गोपाल काजी,एएनएम कुसुम कुमारी, जुली कुमारी आदि उपस्थित रहे।