दोन केनाल सड़क का निर्माण कार्य धीमी,समय पर निर्माण में संशय।

दोन केनाल सड़क का निर्माण कार्य धीमी,समय पर निर्माण में संशय।
दोन केनाल सड़क का निर्माण कार्य धीमी,समय पर निर्माण में संशय।

ससमय सड़क का हो निर्माण, डीएम का सख्त निर्देश ।

अभिमन्यु गुप्ता  की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के 23 दिसंबर को प्रस्तावित यात्रा को लेकर दरुआबारी गांव से 3 आर डी पूल तक बरसों से जर्जर  सड़क के निर्माण  को लेकर मार्ग की साफ सफाई बीते 3 दिनों से लगातार जारी है। 

ज्ञात हो कि  इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री के दरुआबारी  गांव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जर्जर सड़क के शीघ्र निर्माण की दिशा में निर्देश दिया गया था ।बावजूद इसके जर्जर सड़क से ग्रामीणों को छुटकारा नहीं मिल पाया। 
इस बार पुनः मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन पर भी सड़क निर्माण का जिम्मा नारायणी निर्माण कंस्ट्रक्शन को मिला है। लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा धीमी गति से किए जा रहे कार्य के कारण ग्रामीणों को कार्य के पूर्ण होने की संभावना कम दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है धीमी गति से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जर्जर सड़क का कार्य पहले ना करके वाल्मीकि नगर के 6 आरडी की तरफ से जिधर पहले से ही सड़क अच्छी थी की तरफ कार्य शुरू किया गया है। दरुआबारी गांव के समीप मात्र साफ सफाई कर सड़क निर्माण का दिखावा किया जा रहा है। सम्भवतः इस बार भी जर्जर सड़क से हम ग्रामीणों को छुटकारा नहीं मिल सकेगा। 
वाल्मीकिनगर विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण की धीमी गति को लेकर समय से कार्य पूर्ण होने की संभावना पर संशय को लेकर ग्रामीणों की चिंता को जिलाधिकारी के समक्ष रखा ।
ग्रामीणों में पूर्व ईडीसी अध्यक्ष केदार काजी, चंद्र ज्योति महतो, बैद्यनाथ महतो, बाबूराम महतो, ओमप्रकाश महतो, हरिनारायण, पार्वती देवी रंभा देवी बसंती देवी, वंसराज महतो गुमास्ता, समेत अन्य ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की अपील की है।


 ---- डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया सख्त निर्देश ।


कोटवा टोला गांव में विकास कार्यों के निरीक्षण के क्रम में दरुवाबारी पथ  निर्माण की धीमी गति पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया और  ससमय कार्य को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को कार्य को त्वरित गति से पूरा करने का भी सख्त निर्देश दिया।  
जिला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने साफ सफाई सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया।