वनकर्मियों ने करैत सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा 

वनकर्मियों ने करैत सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा 
वनकर्मियों ने करैत सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा 
BAGAHA News11tv 
बरसात के दिनों में वीटीआर के जंगल समेत  रिहायशी क्षेत्रों बाढ़ का पानी फैल जाने के बाद उमसभरी गर्मी से आयें दिन सांप बिछु का बिलों से निकलना शुरू हो गया है.ऐसे में वीटीआर के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में आये दिन वनकर्मियों की टीम सांप को रेस्क्यू कर संरक्षित जंगल में छोड़ रहे हैं. रविवार की रात प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत के रामपुर चेक पोस्ट निवासी धमेंद्र गिरी के घर में एक करैत सांप घुस गया था जिसको देख घर की महिलाएं व बच्चों में अफरातफरी मच गई. बच्चों ने रामपुर वन चेक पोस्ट पर वनकर्मियों की सुचना दिया. इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए रामपुर वन परिसर के वनरंक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वनकर्मियों के साथ पहुंचे . वनकर्मियों ने घर में घुसकर एक रूम से कैरत सांप को रेस्क्यू किया.  सांप को मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया गया.