बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत ।
घटनास्थल पर बाइक चालक बाइक छोड़कर हुए फरार
BAGAHA News11tv
मदनपुर बगहा मुख्य सड़क के बाल्मीकि नगर रोड के समीप बाइक चालक ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वही साइकिल चालक को गंभीर देखते हुए तुरंत मोटरसाइकिल चालक व बैठक लोगों ने मोटरसाइकिल छोड़ जंगल के तरफ भाग गए. यह घटना को देख आनें जाने वाले राहगीर समेत आस पास के लोगों ने दौड़ कर आये और पहचान कर परिजनों को सुचना देते हुए आनन-फानन में हरनाटांड़ अस्पताल में उपचार के लिए लें जा रहे थे. रास्ते में दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की शाम बाल्मीकि नगर निवासी मृतक महेंद्र चौधरी उम्र करीब 30 वर्ष जो घर से साईकिल लेकर रामपुर जा रहें थे तभी मदनपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार बाइक ने पिछे से साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी.और महेंद्र चौधरी ने सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए.आस पास के लोगों ने दौड़ कर घायल महेंद्र चौधरी को उठाया और परिजनों की सुचना दी. परिजनों ने रोते बिलखते घटना स्थल पहुंचे और उपचार हेतु हरनाटांड़ पीएचसी अस्पताल ले जा रहे थे तभी रामपुर रमनीबेलाश गांव के समीप पहुंचते ही रास्ते में दोम तोड़ दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक भी रामपुर निवासी ही है. जो अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कुल चार लोग एक अपाची बाइक पर तेज रफ्तार गति से जा रहे था. घटना के बाद चारों ने मोटरसाइकिल लाॅक कर फरार हो गए.पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.घटना से नाराज परिजनों ने सोमवार की सुबह सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां पहुंची लौकरिया पुलिस के समझाने-बुझाने पर उन लोगों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.लौकरिया थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे तथा बाइक को जाप कर लिया गया है वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है .मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने का इंतजार है आवेदन प्राप्त होते हैं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
--- परिजनों के रो-रोक का हुआ बुरा हाल
मृतक महेंद्र चौधरी के पत्नी नीतू देवी का रो रो को बुरा हाल हो गया है. चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी कि अब मेरे बेटा बेटी कापरवरिश कौन करेगा तू तो छोड़ कर चले गए. परिजनों ने बताया कि मृतक महेंद्र चौधरी का एक बेटा 5 कृष्णा चौधरी और दो वर्ष कि पुत्री निधि कुमारी है. उनकी जीवन अपन के लिए बहुत बड़ी समस्याहो गई है.